यातायात लेखा
यातायात आय
रेलवे यातायात सेवाओ का उत्पादन एवं विक्रय करता है। इन सेवाओ को भण्डारित नही किया जा सकता है। विभिन्न स्टेशन साइडिंग आउट एजेंसी एवं सीटी बुकिंग एजेंसी इन सेवाओ के विक्रय केंद्र है। इन केन्द्रों पर यात्री पार्सल लगेज माल इत्यादि का परिवहन उपलब्ध कराया जाता है एवं उसके बदले किराया और भाडा प्राप्त किया जाता है जो यातायात आय कहलाती है।
रेलवे यातायात सेवाओ का उत्पादन एवं विक्रय करता है। इन सेवाओ को भण्डारित नही किया जा सकता है। विभिन्न स्टेशन साइडिंग आउट एजेंसी एवं सीटी बुकिंग एजेंसी इन सेवाओ के विक्रय केंद्र है। इन केन्द्रों पर यात्री पार्सल लगेज माल इत्यादि का परिवहन उपलब्ध कराया जाता है एवं उसके बदले किराया और भाडा प्राप्त किया जाता है जो यातायात आय कहलाती है।
यातायात आय के प्रकार
यातायात आय को हम तीन बांटा जा सकता है -
- कोचिंग आय
- माल आय
- विविध आय
कोचिंग आय
यात्री गाडियों से प्राप्त होने वाली आय को कोचिंग आय कहते है इसे X अल्फ़ा दिया गया है इसमें निम्न को शामिल किया जाता है
- यात्री यातायात - सामान्य व सरकारी यात्री
- विशेष यात्री गाडिया व आरक्षित डिब्बे
- लगेज यात्रियों के साथ अथवा ब्रेकवान दोनों
- पार्सल एसएलआर
- अन्य कोचिंग आय - मोटर कार ट्रेक्टर नाव पशु - पक्षी आदि
- विविध कोचिंग आय जैसे - लिपकीय प्रभार अतिरिक्त किराया शुल्क स्थान शुल्क विलंब शुल्क अमानती लगेज प्लेटफार्म टिकिट बुकिंग में अधिक प्राप्त इत्यादि।
माल आय
माल गाडियों से प्राप्त होने वाली आय को माल आय कहते है। इसे Y अल्फ़ा दिया गया है इसमें निम्नलिखित की शामिल किया गया जाता है -
- ईधन व ईधन तेल
- सामान्य व्यापारिक वस्तुए जैसे - कोयला सीमेंट खाद अनाज दाले खनिज इस्पात निर्मित वस्तुए इत्यादि
- रेलवे लगेज व भण्डार
- मिलिट्री माल यातायात
- माल गाड़ी से ढोये जाने वाले पशु
- सड़क परिवहन से प्राप्त आय
- विविध माल आय जैसे - क्रेन शुल्क साइडिंग शुल्क वेगन रजिस्ट्रेशन शुल्क स्थान शुल्क विलम्ब शुल्क आदि।
विविध आय
कोचिंग आय और माल आय के अतिरिक्त प्राप्त होने वाली आय को विविध आय कहते है इसे Z अल्फ़ा दिया गया है इसमें निम्नलिखित आय को शामिल किया किया गया है -
- किराया व कर - रिहायशी भवन विश्रामालय रेस्ट हाउस रेलवे जमीन अन्य भवन कम्रोका किराया रेल पुल इत्यादि का किराया।
- खान पान की आमदनी
- नीलामी से प्राप्त आय - क्षतिग्रस्त और न छुडाये गये माल रेलवे लाइन के किनारों पर उगी घास वृक्षों रेलवे के अनुपयोगी माल रद्दी लगेज की विक्री से प्राप्त आय
- अन्य अवर्गीत आय - विज्ञापन प्रभार साइडिंगो के रख रखाव के प्रभार सैलून लेवल क्रोसिंग के रख रखाव के प्रभार एवं ब्याज स्टेशनो पर स्टॉल से वसूल पानी व बिजली प्रभार कुली लाइसेंस शुल्क एवं जुर्माना टेंडर फार्म की कीमत कमीशन इत्यादि की आय।