धोखा - धडी (फ्रोड )
स्टेशन पर विभिन्न प्रकार के धोखा - धडी या जालसाजी मामले आमतौर पर होते रहते है यदि निर्धारित नियमो का कड़ाई से पालन किया जाय तो इन्हें पकड़ा जा सकता है
यात्री कार्ड टिकटों के फ्रोड
यात्री कार्ड टिकटों पर निम्नलिखित फ्रोड होते है -
- टिकटे जारी तो की जाती है परन्तु उनका लेखा डी.टी.सी. बुक में नही
- टिकटे जारी तो की जाती है और उनके नम्बरों का लेखा किया जाता है परन्तु मूल्य का नही
- टिकटे बिना क्रम व दिनांक के बेचना और उन्हें गंतव्य स्टेशन से मंगाकर वापस टिकट ट्यूब में रख देना ताकि उनका क्रम आने पर पुन: बेचा जा सके
- टिकट पूरे किराये पर जारी करना परन्तु उन्हें लेखे में रियायती मूल्य पर जारी दिखाना
- टिकटों की प्राप्ति के समय Missing दिखाना परन्तु वास्तव में उन्हें कुछ समय बाद बेचकर राशि का गबन करना
- प्लेटफार्म टिकट को पुन: बेच देना
- टिकटे प्राइवेट रूप से छपवाकर बेचना
- प्रिंटिंग प्रेस से एक ही नम्बर के एक से अधिक प्राप्त होने पर उन में से केवल एक ही टिकट का लेखा करना और दूसरे टिकटों को बेचकर राशि का गबन करना
- गंतव्य स्टेशन से टिकटे वापस मंगवाकर नॉन इश्यू टिकट (एन. आई. टी.) बनाना
- गंतव्य स्टेशन से टिकटे वापस मंगवाकर दुबारा बेचना डी.टी.सी. बुक में जोड़ कम दिखाकर स्थाई रूप से या अस्थाई रूप से रोकड़ का दुरूपयोग करना
- डी. टी.सी. बुक और यात्री वर्गीकरण में अंतिम नम्बर गलत दिखाना जिससे उनका मूल्य प्रेषित रोकड़ से मेल खा सके
यात्री पेपर टिकटों के फ्रोड :
यात्री पेपर टिकटों में निम्नलिखित फ्रोड होते है -
- बी.पी. टी. वास्तव में लम्बी दूरी के लिए जारी की गई परन्तु लेखा प्रति में वास्तविक दूरी से कम दूरी के रूप में दिखाना
- जारी की हुई टिकटों को एन.आई.टी. के रूप में दिखाकर या उन्हें रियायती दरो पर घटी हुई दरो में जारी दिखाया जाना
- प्राइवेट टिकटों को छपवाकर बेचना
- सैनिक प्रमाण -पत्र के अंतर्गत वसूल किये गये दोहरे किराये पर जारी किये गये एकल टिकट और कूपन को केवल एकल किराये के रूप में हिसाब में दिखाना
- उपयोग में लाई गई टिकटों को गंतव्य स्टेशन से मंगवाकर दुबारा जारी करना
- स्टेशन मास्टर के झूठे प्रमाण- पत्र पर झूठे विवरण देकर यात्रियों की बुकिंग की जाती है या इनकी बुकिंग कागज टिकटों पर की जाती है जैसे अतिरिक्त किराया टिकटे जिन्हें गंतव्य स्टेशन से वापस मंगवाकर रद्द क्र दिया जाता है
- ऐसे यात्रियों से एकत्र की हुई टिकटे जो गंतव्य स्टेशन से पहले ही यात्रा समाप्त करके स्टेशन पर उतर गये है ऐसी टिकटों को टिकट संग्रह रजिस्टर में न दिखाकर फिर से बेच देना
- एक ई.एफ.टी. पर चार यात्री बुक करना परन्तु उनके नम्बर सादे पेपर पर लिखकर चार से अधिक यात्रियों को देकर यात्रा कराना
पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पी.आर.एस.) से संबंधित फ्रोड:
पी.आर.एस. से संबंधित फ्रोड निम्नलिखित होते है -
- कम मूल्य का टिकट जारी करना और उसे रोल पर या राइस पेपर पर प्रिंट करना तथा टिकट को ब्लैंक रखना इस ब्लैंक टिकट पर अधिक मूल्य का टिकट प्रिंट करना तथा बेचना इस प्रकार कम्प्यूटर नम्बर और टिकट नम्बर को मिसमैच करना तथा मिसमैच को सेट राइट करने के लिए बेचे गये अधिक मूल्य के टिकट को एन. आई. टी. करना
- रिटर्न ऑफ प्रीवियस डे (आर.ओ.पी.डी.) में टिकटों का रिफंड किया गया परन्तु डी.टी.सी. की समरी में लेखा नही किया जाना अर्थात डी.टी.सी. की शिफ्ट वाइज समरी का मिलान दैनिक कैंसिलेसन स्टेटमैंट (डी - 8 ए) से नही होना
- प्रथम श्रेणी की सीजन तकत जारी करना परन्तु डी.टी.सी. सैकेंड क्लास के किराये का लेखा हों
- मूल तिक्त की रंगीन फोटो प्रति निकलवाकर या कम्प्यूटर पर स्केन क्र उस पर यात्रा करना और मूल टिकट का रिफंड चार्ट बनने के बाद ले लेना
- मूल गम बताकर डुप्लीकेट टिकट बनवाकर यात्रा करना और मूल टिकट का रिफंड चार्ट बनने के बाद ले लेना
- वेटिंग 'ई ' टिकट पर यात्रा करना परन्तु उसे कन्फर्म बताना
- क्लस्टर क्लास टिकट में प्रारंभिक यात्रा हेतु निचले दर्जे का एवं आगे की यात्रा का ऊँचे दर्जे का टिकट जारी करना
अनरिजर्वड टिकट सिस्टम (यू.टी.एस.) से संबंधित फ्रोड :
यू.टी.एस. से संबंधित फ्रोड निम्लिखित होते है -
- मशीन पर प्लेटफार्म टिकट प्रिंट बताना पर वास्तव में उस टिकट को खाली रख मिसमेचिंग के व्दारा अधिक दूरी का टिकट निकालकार बेचना व राशि का गबन करना
- रेलवे की यू.टी.एस. मशीन पर कम दूरी की मशीन छापना और प्राइवेट मशीन पर अधिक दूरी व राशि का टिकट उसी नम्बर पर छापकर जारी करना एवं राशि का गबन करना
जावक लगेज टिकटों पार्सल व एच.सी.डी. के फ्रोड :
- जावक लगेज टिकटों पार्सल व एच सी डी में निम्नलिखित फ्रोड होते है -
- लगेज टिकटों यात्रा टिकटों के गलत नम्बर दिखाकर मुफ्त छूट (फ्री एलाउनस) का लाभ देना
- लगेज टिकट जारी किया जाना लेकिन भाडा स्थाई या अस्थाई रूप से रोक लेना
- बगैर बुक किये गये लगेज को पकड़ा जाना और बिना भाडा लिये छोड़ देना
- बुक किये गये लगेज का पूरा विवरण टिकट में नही लिखा लिखा जाना और ऐसी वस्तुओ पर फ्री एलाउंस देना जो नियमानुसार देय न हो
- पार्सलो का वजन कम दिखाना या इन्हें माप के आधार पर बुक करने के स्थान पर बिना बुक किये पार्सल भेजना
- व्यापारी व्दारा क्षतिपूर्ति क्लेम करवाने के उद्देश्य से कर्मचारी व्दारा पार्सल वे - बिल पर अधिक भार दिखाना ये महंगे और कीमती परेषण के लिए होता है
- एस एल आर में स्वीकृत से अधिक लदान कराना
- पार्सल वे -बिल/ लगेज टिकट नियमित पुताको से नही जारी करना और स्टॉक में से जारी करना
- स्वामी के पास बुक की वस्तुओ के लिए पार्सल वे - बिल पहले जारी किये गये और बाद में उन्हें गलत रिमार्क के साथ रद्द करना और भाड़े का गबन करना
- केश रोकड़ पुस्तक में जानबूझकर जोड़ कम लगाकर अस्थाईतौर पर भाड़े का गबन कर
आवक माल के फ्रोड :
- आवक माल में निम्नलिखित फोर्ड होते है - स्टेशन पर माल प्राप्त होने के बाद सुपुर्दगी दी गई और देय यातायात के मामले में भाड़े की वसूली की गई परंतु सुपुर्दगी पुस्तक में गलत रिमार्क देकर माल का भाडा बकाया दिखाया गया है जैसे - माल हाथ में एल. पी.ओ. को भेजा प्राप्त नही हुआ या दुबारा बुकिंग की गई आदि
- रोकड़ पुस्तक में दैनिक जोड़ कम दिखाया जाना
- पिछली बकाया सूची में बीजको वे - बिल पर वसूली वाला भाडा दुरूपयोग की गई सीमा तक बढ़ाकर दिखाया जाना
- बीजक वे - बिल में प्रभारित भाड़े को सुपुर्दगी पुस्तक में कम दिखाना
- आवक देय माल को सुपुर्दगी पुस्तक में आवक दत्त के रूप में लेखा करना
- कोयला चुना ईटो इत्यादि की तरह प्रकृति वाले माल के लिए जो किसी रेलवे स्टेशन पर प्राप्त माल को माल नही आया के रूप में लेखा तब तक किया जाता है जब तक कि दूसरा माल प्राप्त नही हो जाता जबकि पहले माल को प्राप्त हुआ और सुपुर्द दिखाया जाता है तथा भाड़े का हिसाब - किताब क्र लिया जाता है तब उसी उक्ति को दूसरे माल को बकाये के रूप में दिखाया जाता है और इस प्रकार यह क्रम चलता रहता है एवं बाद वाले माल के संबंध में भाड़े का अस्थाई रूप में गबन होता रहता है
- जो माल बुक किया जाता है उनका गलत विवरण देकर भाड़े की कम दर चार्ज की जाती है
- जहा अग्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों स्टेशनो की मिलीभगत से माल बिना बुक ही भेजा जाना
- ट्रेन लोड शर्ते पूर्ण नही होने पर भी ट्रेन लोड का लाभ देना
- वेगन पंजीकरण शुल्क को जब्त होने से बचाने के लिए टीएक्सआर स्टाफ व्दारा वेगन की सिक बताना
- निर्धारित अवधि तक राशि प्राप्त नही होने पर भी उसे Paid दिखाना
- प्राइवेट साइडिंग में शटिंग हेतु बिना प्रभार वसूले रेलवे इंजन काम में लेना
स्थान शुल्क एवं विलम्ब शुल्क से सम्बन्धित फ्रोड
स्थान शुल्क एवं विलम्ब शुल्क में निम्नलिखित फ्रोड होते है -
स्थान शुल्क एवं विलम्ब शुल्क में निम्नलिखित फ्रोड होते है -
- माल और पार्सलो के आने की तारीखे सुपुर्दगी देने के लिए उपलब्ध तारीखे और सुपुर्दगी की तारीखे गलत दर्ज करना
- माल डिब्बो को गुड्स शेड में प्लेसकरने की तारिख और समय वेगन ट्रांसफर रजिस्टर में गलत दिखाना
- माल डिब्बो को फ्री टाइम में रिलीज बताना जबकि वास्तव में वे रिलीज नही हुए
- आरआर प्रस्तुत करने तक वेगन को अनकनेक्टेड व अनलिंक्ड दिखाना जबकि वास्तव में ऐसा न हो और वारफेज/डेमरेज वसूल न करना
विविध फ्रोड :
- विविध फ्रोड निम्नलिखित होते है - बकाया सूची में जालसाजी का विवरण और आधार - रहित कारण दर्ज करना त्रुटि - पत्र को प्राप्त होने पर अप्राप्त बताना
- सुपुर्द किये गये माल को भटक गये माल के रूप में दिखाया जाना
- बड़ी रकमों को सुपुर्द किये गये माल को भटक गये माल के रूप में दिखाया जाना
- बड़ी रकमों को सुपुर्द किये गये माल पर देय विलम्ब शुल्क के रूप में बकाया दिखाया जाना और यह कहा जाना की इन रकमों की वसूली होना शेष है
- स्टेशन पर सुपुर्द किये गये पार्सल/ माल का पाया जान
- बिना रेलवे रसीद प्राप्त किये माल/ पार्सल की सुपुर्दगी देना
- धन मूल्य पुस्तके व स्टॉक अन्य स्टेशन से मंगवाकर काम में लेना/बेच देना और लेखे में न लेकर राशि का गबन करना